[post-views]

सुस्त प्रशासन की पोल खोल रही टूटी सड़के, जाम सीवरेज : सुरेन्द्र तंवर

54

PBK News, 6 जुलाई (ब्यूरो) : गुड़गांव के सुस्त परेशानी की पोल इन दिनों बरसात के बाद टूटी सड़कों में जमा पानी तथा सीवरेज सिस्टम फेल की व्यवस्था खोल रही है जिस पर सभी अधिकारी चुप्पी साधे हुए उक्त बातें सुरेन्द्र तंवर इनेलों नेता द्वारा कही गई

सुरेन्द्र ने कहा कि प्रशासन तथा सरकार व्यवस्था दुरुस्त होने तथा बेहतर प्लानिंग करने की बातें कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर निगम प्रशासन व् हुडा की पोल खुल कर सामने आ रही है सुरेन्द्र ने कहा कि अखबारों में निगम प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है 30 जून तक सभी सड़कों की कारपेटिंग व मरम्मत कार्य पूरा करने का लक्ष्य है परन्तु कंपनी की लेटलतीफी के चलते सड़कों की मरम्मत का कार्य निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है। जिस कम्पनी को यह ठेका दिया है उसके ढीले रवैये के चलते अब नगर निगम ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है।

सुरेन्द्र ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर फिर भी कंपनी का कार्य संतोषजनक नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन निगम अफसरों की समय पर ठेकेदार से फीडबेक नही लेने तथा कुछ अफसरों की लापरवाही के नतीजे से भी इन कार्यो में देरी हुई है जिस पर सरकार को जांच करानी चाहिए प्रदेश सरकार गुडगाँव में विकास कराने में फेल शाबित हुई है जिस पर जल्द से जल्द सख्त कदम उठाये जाने चाहिए

Comments are closed.