[post-views]

स्मार्टफोन के खातिर उंगली तक कुर्बान कर सकते हैं लोग

77

लंदन । इन दिनों मोबाइल की लत को लेकर दुनियाभर में बहस जारी है। कुछ लोग इसके लिए स्मार्टफोन कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हैं वहीं कुछ लोग मानते हैं कि खुद लोग ही जिम्मेदार हैं। मोबाइल की लत इतनी बढ़ गई हैं कि लोग इसके लिए अपनी उंगली तक कटवाने को तैयार हैं।

इतना ही नहीं लोग अपने स्मार्टफोन के बदले नहाना, शराब और सेक्स भी छोड़ने को तैयार हैं। एक कंपनी टैपेबल ने मोबाइल की लत से संबंधित एक सर्वे करवाया था। इसके लिए उन्होंने 18-34 की उम्र के करीब 500 लोगों से यह सवाल किया कि वह अपने स्मार्टफोन के बदले क्या छोड़ सकते हैं।

इसके जवाब में 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह स्मार्टफोन के खातिर अपनी पांच चीजों के लिए किसी को खोने को तैयार हैं। वहीं 38 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें अगर मोबाइल और शराब में से किसी एक को चुनना पड़ा तो वह मोबाइल को चुनाना पंसद करेंगे। 15 प्रतिशत लोग अपने मोबाइल के खातिर सेक्स छोड़ने और 10 प्रतिशत उंगली कटवाने को तैयार मिले।

महिला मोबाइल यूजर ने कहा कि, मैं अपने मोबाइल के बिना नहीं रह सकती। यह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। इसके बिना मैं जिंदगी सोच भी नहीं सकती। मोबाइल के बिना मेरे लिए ट्रैवलिंग, सेक्स या सोशल लाइफ बेकार है। इसी तरह के सर्वे यूएस में स्थित एप-बेस्ड सर्विस विजिबल ने करवाया।

18-34 की उम्र के 1,180 लोगों के बीच हुए इस सर्वे में सामने आया कि 41 प्रतिशत लोग मोबाइल के खातिर एक हफ्ते तक शैंपू करना छोड़ सकते हैं। 54 प्रतिशत ने कहा कि वह अपने स्मार्टफोन के खातिर फिल्म और टीवी देखना छोड़ सकते हैं,जबकि 28 प्रतिशत रहे जो अपने पालतू जानवर, 23 प्रतिशत कैफीन और 17 प्रतिशत लोग टूथब्रश छोड़ने को तैयार मिले।

Comments are closed.