[post-views]

स्मार्टफोन बच्चों के व्यवहार में ला रहे बदलाव : बबिता यादव

54

PBK News, 16 जुलाई (अजय) : स्मार्टफोन इन दिनों बच्चों में कई तरह के बदलाव ला रहे है जिसके प्रति कुछ माता पिता अनजान है जिस पर ध्यान देते हुए हमे अपने बच्चों में इस बदलाव की सही वजह जानते हुए उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालना होगा उक्त बातें समाज सेविका कार्य कर रही उन्नति चेरिटी की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन में तरह तरह के गेम्स और भागदौड़ भरे जीवन ने लोगों की जीवनशैली को बिगाड़कर रख दिया है। खासकर बच्चों में इन रिश्ते निभाने का तरीका, लोगों के साथ बर्ताव व भावनाओं के प्रदर्शन तक में व्यापक बदलाव आया है। बच्चों में अकेले रहने की प्रवृति बढ़ती जा रही है। यह गतिहीन होती जा रहीं जीवन जनित चुनौतियां हैं जो कि बच्चों को इंसान के मौलिक स्वरूप से दूर करती जा रही हैं। इन चुनौतियों से निपटने में कुछ गेम्स लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में माता पिता को इस तरह की गतिविधियों में हर वक्त शामिल रहने वाले बच्चों को स्मार्टफोन तथा गेम्स में दिलचस्पी कुछ हद समय तक ही रखने देनी चाहिए ताकि उनकी दिमाग ज्यादा भटक न सके

Comments are closed.