[post-views]

सामाजिक एकता एवं भाईचारे का प्रतीक होगा होली मिलन समारोह : राकेश

41

बादशाहपुर, 3 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने आज ग्रामसभा बंधवाड़ी, ग्वालपहाड़ी, कादरपुर ढाणी, बालियावास, घाटा, साउथ सिटी टू के ब्लॉक ए व सी सहित विभिन्न जगहों का दौरा करते हुए लोगों को कवि सम्मेलन के लिए निमन्त्रण दिया। इस दौरान भारी संख्या स्थानीय लोग राकेश यादव का स्वागत करने पहुंचे और फुल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। राकेश यादव ने कहा कि गाँव की सरदारी द्वारा उनका जो सम्मान किया गया है उसको वह कभी भूल नही पायेगें। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में साउथ सिटी टू के प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए आप सभी आमंत्रित है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह सामाजिक एवं भाईचारे को एकजुट करने के उदेश्य से किया जाता है, जहां लोग एकत्रित होकर भाईचारे की मिशाल कायम करते है। इस दौरान लोगों ने निमन्त्रण स्वीकार करते हुए दल बल के साथ कार्यक्रम में पहुँचने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.