[post-views]

सोशल मीडिया पर उठा भवानी एन्क्लेव में घरों के तोड़फोड़ का मुद्दा

201

बादशाहपुर, 30 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम में बसई के भवानी एन्क्लेव में हुई 10 घरों की तोड़फोड़ का मुद्दा इन दिनों सोशल मिडिया पर जोरशोर से उठ रहा है जिसको अभी तक गुरुग्राम से ही हजारों लोगों ने शेयर करते हुए लाखों लोग देख चुके है और कमेंट करते हुए इस मामले की सरकार और प्रशासन की आलोचना कर रहे है इस मुद्दे को बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके राकेश दोल्ताबाद ने उठाते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम जनता के बिच जाकर जनता से सुझाव मांगा और इस मामले पर सरकार से इन लोगो को मुआवजा दिलाने की मांग की है सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो में तोड़फोड़ की जगह पर लोग चिला चिला कर रोते बिलखते हुए अपने टूटे हुए आशियाने के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे है और सरकार को कोसते हुए कह रहे है कि सरकार एक तरफ तो आवास योजना का नारा लगाती है तो दूसरी तरफ गरीब लोगों के बने बनाये घरों को पीले पंजे से उजाड़ने का कार्य कर रही है जबकि विभाग द्वारा अखबारों के माध्यम ब्यान दिया जाता है कि तोड़फोड़ करने वाले मकान मालिकों को मुआवजा दिया जा चूका है जबकि पीडितो का कहना है कि उन्हें कोई मुआवजा नही मिला है

लोगों ने सुनाई पीड़ा रखी मांगे :

भवानी एन्क्लेव में जब समाज सेवी राकेश दोल्ताबाद पहुंचे तो उन्होंने पीड़ितों से बात करते हुए उनका दर्द महसूस करने का प्रयास किया तो राकेश भी भावुक हो गये इस दौरान लोगों ने कहा कि उनकी जिंदगी भर की कमाई से बनाये घर को प्रशासन ने एक पल में ध्वस्त कर दिया यह सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है वही राकेश दोलताबाद ने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन गरीबों को उनके टूटे मकान का मुआवजा दे और उन्हें उनकी जगह के बदले दूसरी जगह दे

फोटो : भवानी एन्क्लेव में पीड़ितो के साथ राकेश मुआवजे की मांग करते हुए

 

Comments are closed.