[post-views]

सोशल मीडिया से होगा गुरुग्राम में सरकारी योजनाओं का प्रचार : रामबीर भाटी

47

बादशाहपुर, 6 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम में सरकारी योजनाओं का प्रचार अब सोशल मीडिया के माध्यम लोगों तक पहुंचेगी। उक्त विषय की जानकारी नवनियुक्त गुरुग्राम भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी रामबीर भाटी ने दी। जिला कार्यकारणी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया की जिम्मेदारी मिलते ही रामबीर भाटी ने आज जारी अपने ब्यान में कहा कि गुरुग्राम में सोशल मीडिया को बड़े स्तर पर चलाकर लोगों के बिच सरकारी योजनाओं के माध्यम जागरूप किया जाएगा, ताकि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उन गतविधियों पर भी नजर रखी जायेगी जिसके माध्यम सरकार की छवि को खराब करने व लोगों को गुमराह करने का कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा और केंद्र व् प्रदेश की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

फोटो : रामबीर भाटी

Comments are closed.