[post-views]

सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा कवि सम्मेलन : राकेश यादव

224

बादशाहपुर, 2 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम क्षेत्र साउथ सिटी टू में 13 मार्च को आयोजित होने जा रहा होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा। उक्त बाते भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर ने कार्यक्रम के लिए निमन्त्रण देने पहुंचे गांव दरबारीपुर, पलड़ा, नूरपूर, नयागांव एवं गांव रामगढ़, धुमसपुर, मारुती कुञ्ज में उनके सम्मान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कही। कार्यक्रम का निमन्त्रण देने पहुंचे राकेश यादव का स्थानीय ग्रामसभा के गणमान्य मोजूज लोगों ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार सामाजिक एकता सोहार्द के लिए होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जहां गाँव के सभी लोग पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढाये और कार्यक्रम को सफल बनाये। लोगों ने राकेश यादव को आश्वासन देते हुए कहा कि भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेगें और होली मिलन समारोह अब तक का ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.