[post-views]

नाथूपुर पार्षद ने वार्ड मे जगह-जगह कराया सैनिटाइज

82

बादशाहपुर, 29 मार्च (अजय) : कोरोना से बचाव को पार्षद कुसुम लीलु सरपंच द्वारा वार्ड 35 के गंाव अ कॉलोनियां व सेक्टर व अन्य विभिन्न जगहों पर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। पार्षद व लीलु सरपंच ने बताया कि सफाई के अलावा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। रविवार को भी सैनिटाइज का कार्य किया गया। जिसका पार्षद ने जायजा भी लिया। कॉलोनियों की गलियों, नेशनल हाइवे के स्टे क्षेत्र, गाँव मंदिर प्रांगण, एटीएम, बैंक के आसपास, उन सभी स्थानों को सैनिटाइज किया गया। पार्षद ने बताया कि उनकी कई टीम बनाकर निगम की देखरेख में सफाई जमादार व सभी कार्यालय कर्मी के सहयोग से कार्य हो रहा है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को घरों में रहने की अपील की।
फोटो   : नाथूपुर में सैनिटाइजेशन कराते हुए पार्षद व अन्य

Comments are closed.