[post-views]

सोहना में लोगों को सम्बोधित करेगें राव इन्द्रजीत : प्रवीन त्यागी

55

बादशाहपुर, 16 अप्रैल (अजय) : राव इन्द्रजीत के समर्थक प्रवीन त्यागी सदस्य रेलवे एडवाइजरी कमेठी रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी राव इन्द्रजीत सिंह सोहना में दोपहर 1 बजे क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करेगे और वोटों की अपील करेगें त्यागी ने बताया कि राव इन्द्रजीत के क्षेत्र दौरे में लोगों का आपार समर्थन उन्हें मिल रहा है सोहना का आलावा उनका अन्य जगहों पर भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित है जहां वह लोगों से मिलकर वोटों की अपील करेगें त्यागी ने बताया कि बादशाहपुर चुनावी कार्यालय के उदघाटन समारोह के दौरान लोगों का काफी लम्बे समय तक तांता लगा रहा वही लोगों ने क्षेत्र में लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए अपील शुरू कर दी है

Comments are closed.