[post-views]

सोहना में शहीदों के लिए वशिष्ठ गोयल ने किया हवन यज्ञ

60

गुरुग्राम (अजय) : सोहना 23,फरवरी-नव जन चेतना मंच हरियाणा द्वारा आज सुबह 9 बजे यहां सोहना के मेन बाजार स्तिथ श्री हनुमान मन्दिर छोटी बग़ीची मे पुलवामा मे केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल के शहीद हुए सभी फोजी जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए हवन यज्ञ का अनुष्ठान किया। इस अवसर पर मन्दिर के पुरोहित के मंत्रोचारण के साथ मंच के संयोजक भाई वशिष्ट कुमार गोयल और उनकी संस्था के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने भी हवन कुंड में धार्मिक अनुष्ठानुसार सामग्री की आहुति डाली और परमपिता परेश्वर से पुलवामा में शहीद होने वाले सभी नौजवानों चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और उनकी आत्मा की शान्ति और देश की सुरक्षा में तैनात सभी सैनिक बलों के नौजवानों की सुरक्षा की कामना भी की। इस अवसर पर नव जन चेतना मंच के मीडिया प्रभारी विनोद नम्बरदार, सलाहकार आजाद ज़ैदी,सह-संयोजक कृष्ण कुमार,सोहना के हलका प्रभारी डॉ:संजय दायमा और अन्य सभी पदाधिकारी भी विशेष रुप से मौजूद रहे।

Comments are closed.