[post-views]

सोहना क्षेत्र में सप्लाई हो रहे दूषित पानी के सेम्पलिंग से करेंगे प्रदर्शन : वशिष्ठ गोयल

102

गुड़गांव, 18 नवम्बर (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से हो रही दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर अब नव जन चेतना मंच ने अपील करते हुए कहा है कि क्षेत्र के लोग दूषित पानी के सेम्पलिंग और उसके विरोध में जिला प्रशासन को शिकायत देते हुए सेम्पलिंग वाले पानी के साथ विरोध प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि नव जन चेतना मंच क्षेत्र में हो रहे दूषित पेयजल को सैंपलिंग करके उसके साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्र में हो रहे दूषित पेयजल आपूर्ति के खिलाफ सरकार तक आवाज पहुंचाने का कार्य करेंगे। नव चेतना मंच के संयोजक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के अधिकतर में दूषित पेयजल सप्लाई होने से लोगों में बीमारियां बढ़ रही है। दूषित पानी पीने से लोगों में बुखार डायरिया तथा पेट संबंधित विभिन्न समस्याएं पैदा हो रही है। जिसके प्रति जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि समय पर पेयजल आपूर्ति को स्वच्छ और साफ नहीं किया गया तो क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बीमारियां बनना तय है। सरकार तथा जिला प्रशासन को इस पर संजीदगी दिखाते हुए जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना चाहिए। इस समस्या को एक बड़े आंदोलन के रूप में उठाने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.