[post-views]

सोहना क्षेत्र में नौजवान युवाओं की टीम का किया गठन : वशिष्ठ गोयल

217

गुड़गांव, 17 नवम्बर (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सोहना क्षेत्र में नौजवान युवाओं की टीम का गठन करके सोहना क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं तथा क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श करने की नीति पर कार्य करने का आह्वान किया है। वशिष्ठ गोयल का कहना है कि सोहना क्षेत्र में नव जन चेतना मंच अकेले खुद कुछ नहीं कर सकता उसकी रीड की हड्डी तथा सही ताकत क्षेत्र के युवा साथी हैं जो कि नव चेतना मंच के साथ मिलकर इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा ही सोहना क्षेत्र में अपने साथ और युवाओं को मिलाकर आगे का रास्ता तय करेंगे।

इस रास्ते में सोहना क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। जिससे आज तक क्षेत्र के लोग परेशानी उठाते आये हैं। सरकार तथा सरकार द्वारा बनाई गई विभागों में अधिकारियों द्वारा किसी भी कार्य की जवाबदेही तय नहीं है, लेकिन युवाओं द्वारा बनाई गई इस टीम से अब कई तरह की नीतियों में बदलाव को लेकर सरकार तक क्षेत्र की आवाज को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, ताकि लोगों को उनके कार्य हो सके और अधिकारियों की जवाबदेही तय हो सके। अब आगे की रणनीति तय करेगा नव चेतना मंच। इन युवाओं की टीम के साथ ही मिलकर लोकसभा विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से योग्य उम्मीदवार देने का कार्य करेगा। युवाओं के दम पर जिन लोगों ने पहले चुनाव लड़कर सत्ता सुख भोगने का कार्य किया था, अब यही युवा टीम उन चेहरों को बदलने का कार्य करेगी। जिन्होंने युवाओं को ठगने का कार्य किया था।

Comments are closed.