[post-views]

सोहना क्षेत्र के लोगों के साथ हो रहा अन्याय : वशिष्ठ गोयल

77

गुड़गांव, 20 नवम्बर (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ पिछली सरकारों के कार्यालय से ही घोर अन्याय हो रहा है। सोहना क्षेत्र के बाजार में दिनदहाड़े गुंडागर्दी व्यापारियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी तथा क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधा ही नहीं मिलना सबसे बड़ा अन्याय साबित हो रहा है। जिस पर सरकार तथा जिला प्रशासन लीपापोती करता हुआ दिख रहा है। सोहना क्षेत्र के लोगों को कई तरह के लोक लुभावने वायदे करते हुए सरकार बनने से पहले भाजपा ने तरह तरह की सपने दिखाए, लेकिन आज वह सपने केवल सपना ही बनकर रह गए। परन्तु क्षेत्र में शांति सुशासन वाली सरकार कहीं भी नहीं दिख रही है। क्षेत्र के युवा दहाड़ दहाड़ कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि सोहना क्षेत्र के लोगों के साथ इस तरह का अन्याय क्यों हो रहा है। जिस पर वशिष्ट कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो झूठे वायदे किए थे, उससे अब जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है, लेकिन अब दिन दूर नहीं जब जनता ऐसे लोगों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी जो कि क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर सत्ता भोगने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि अब दक्षिण हरियाणा की जनता पूरी तरह से जागरूक है और अपने अपने क्षेत्र के लिए अच्छे और योग्य उम्मीदवार को चुनने में सक्षम है। नव जन चेतना मंच इस सपने को पूरा करने में क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी है और क्षेत्र के लिए योग्य उम्मीदवार को सत्ता में पहुंचाने का कार्य करने के लिए तैयार है। जिसके लिए इतना काम करना भी शुरू कर दिया है जहां लोगों का साथ और सहयोग भी उन्हें पूर्ण रूप से मिल रहा है।

Comments are closed.