[post-views]

लाखो खर्च के बावजूद सोहना सेक्टर वासियों को नही मिली पेयजल सप्लाई : राम गौतम

61

सोहना हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले मकान एवं फ्लैट मालिक द्वारा ईडीसी व आईडीसी जेसे भारी भरकम रकम चुकाने के बाद भी पेयजल सप्लाई नही मिल पा रही है। लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी आज हाउसिंग सोसायटी को पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा हैं। उक्त विषय में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राम गौतम ने कहा कि लोग सोसाइटी में इसलिये मकान लेते है कि उनको बिजली,पानी व सड़क की पूरी सुविधा मिले। सोसायटी में रहने वाले सभी आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। पैसा भी गया और सोसायटी में रहने वाली सुविधा से भी वंचित है। सोहना नगर निकाय व्यक्तिगत फ्लैट निवासियों की संपत्ति की आईडी बनाए बिना ही रख रखाव एजेंसी को संपत्ति कर नोटिस भेज रहा है। स्ट्रीट लाइटपानी पंपिंग स्टेशन और बुनियादी आवश्यक सेवाओं की कमी है और सोहना नागरिक निकाय निवासियों की व्यक्तिगत संपत्ति आईडी बनाए बिना भी संपत्ति कर जमा करने की जल्दी में है। बिना सुविधा के ही सम्पति कर मांगना बिल्कुल अनुचित है व अधिकारों का हनन है। गूंगी बहरी सरकार को लोगो की पुकार सुनाई नही देती। आप नेता राम गौतम ने भाजपा सरकार की नीतियो तथा स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों के बारे में न सोचकर नगर निकाय व उसके विधायक की ज्यादा सोचती है। आज सोहनां जैसे शहर जो कि भारत के नक्शे में मुख्य शहरों  में आता है वहा की जनता की हितों के लिए पानी जैसी आवश्यक सेवाओं की भी परवाह नहीं करती। राम गौतम का कहना है कि सरकार सब कुछ बेच कर पार्टी की तिजोरी भरने में लगी है। उन्हें अडानी व अम्बानी की चिंता है, जनता मरे या जिये उससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता। लखीमपुर किसानों की मोत पर भी राम गौतम ने चिंता जताई है।

Comments are closed.