[post-views]

सोहना विधानसभा में भाजपा विजय रथ यात्रा को मिला आपार समर्थन : मनीष

177

गुरुग्राम (अजय) : विजय रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए रथ यात्रा के संयोजक मनीष गाडौली ने विभिन्न गांव का दौरा किया। जहां उन्होंने रथ यात्रा के लिए सभी विधानसभाओं में सह-संयोजको की भी नियुक्ति करते हुए लोगों को भाजपा के समर्थन में वोट करने का विशेष केम्पेन चलाया। इस दौरान सोहना विधानसभा क्षेत्र के सोहना सहित दर्जनों गांवों में जाकर युवाओं और बुजुर्गों को विजय रथ यात्रा से जोड़ने और उनको इस यात्रा में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और युवाओं ने भाजपा नेताओं का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मनीष गाडौली ने बताया कि विजय रथ यात्रा के दौरान महिलाओं का भी समर्थन मिल रहा है। वही विजय रथ यात्रा के दौरान मोदी सरकार की उप्लब्दियों तथा सरकार की योजनाओं से अवगत होने पर लोगों में भाजपा के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है।

Comments are closed.