[post-views]

वि.सभा चुनाव की दस्तक ने इन नेताओं की सोहना क्षेत्र में बढ़ाई सक्रियता, टिकट के लिए दावेदारी

80

बादशाहपुर, 21 अगस्त (अजय) : विधानसभा चुनावों को लेकर सोहना विधानसभा क्षेत्र में नेताओं ने अपना डेरा डालना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में नेताओं द्वारा जगह जगह नुक्कड़ सभाएं एवं निजी कार्यक्रमों में पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। वही सोहना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने पोस्टर एवं होडिंग वार छेड़ते हुए अपना धुआँधार प्रचार शुरू कर दिया है। सोहना विधानसभा क्षेत्र की दीवारों पर जगह-जगह ज्यादातर दीवारें कल्याण सिंह चौहान चेयरमेन जिला परिषद के विज्ञापनों से अटी हुई दिखाई पड़ती है, जोकि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दे रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहना विधानसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा के वर्तमान विधायक तेजपाल तंवर के अलावा कल्याण सिंह चौहान, समय सिंह भाटी, साहाबराम उर्फ़ लीलू, वशिष्ठ गोयल, सतबीर पहलवान, रोहताश खटाना रिठोज, शेलेश खटाना, कुलदीप गुर्जर, जगदीश अम्बावता, रोहताश बेदी, रोहताश लोहटकी सहित अन्य दिग्गज नेता चुनावी मैदान में अपना जोर अजमाने वाले है, जोकि अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट की दावेदारी करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जागृत कर चुके, हालाकि इसमें कुछ नेता पार्टी से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय भी मैदान में उतर सकते है। आने वाले कुछ भाजपा सहित अन्य पार्टियों के और नेता भी विधानसभा चुनाव की लड़ाई में उतरते हुए दिखाई पड़ सकते है।

Comments are closed.