[post-views]

सोहना-गुड़गांव में वाहन चोरी पर सख्ती दिखाएँ गुड़गांव पुलिस : वशिष्ठ गोयल

52

PBK News, 27  अप्रैल (ब्यूरो) : सोहना क्षेत्र सहित गुड़गांव में लगातार बढ़ रही वाहनों के चोरी पर गुड़गांव पुलिस को सख्ती दिखाते हुए थाना पुलिस को हिदायत देते हुए क्षेत्र में नाकेबंदी बढानी चाहिए वही वाहन चोर गिरोह पर काबू पाना चाहिए सोहना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी के मामले बढ़ रहे है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त विषय में समाज सेवी वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर सख्त से कार्य लेना चाहिए और गुड़गांव पुलिस को उस पर सख्ती दिखानी चाहिए

अलग-अलग थाना एरिया से बदमाशों ने सात बाइक, एक कार व एक ई रिक्शा चोरी कर ले गए। शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें एक बाइक पुलिसलाइन से भी चोरी हो गई। सेक्टर 47 निवासी नितिन ने सदर थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वैगन आर कार घर के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित का कहना है कि जरूरी कार्य से 11 अप्रैल को बाहर चले गए थे। इस दौरान कार बाहर पार्क किया हुआ था। 14 अप्रैल को वापस आया तो कार गायब मिली। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। सिरहौल निवासी जगमोहन ने सेक्टर 18 थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि बदमाश ई रिक्शा शनिवार की रात घर के बाहर से ले गए।

Comments are closed.