[post-views]

सोहना में सीवर गड्डे में हुई बच्चे की मौत दर्दनाक, प्रशासन सबक लें : वशिष्ठ गोयल

68

गुड़गांव 8 सितम्बर (अजय) : सोहना में शनिवार को दो बच्चे सीवर के लिए खोदे गए एक गड्‌ढे में गिर गए। इनमें से एक की मौत हो गई थी नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने इस घटना से प्रशासन को सबक लेने की नसीहत देते हुए तुरंत प्रभाव से लापरवाही करने वाले बिल्डर पर कार्यवाई करने तथा मृतक बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि इस तरह की घटना न हो सके घटना गांव धुनेला के पास की है, जहां एक निजी कंपनी के द्वारा सीवर के लिए गड्‌ढा खोदा गया। इसके आसपास किसी तरह की कोई चेतावनी वगैरह भी नहीं लगाई गई थी। बारिश का पानी भर जाने की वजह से यह गड्‌ढा दिखाई नहीं दिया और इसमें दो बच्चे गिर गए। पता चलते ही लोगों ने आनन-फानन में इन्हें निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

गांव धुनेला निवासी 9 वर्षीय रीता अपने पड़ोसी बच्चे 11 वर्षीय सुमित के साथ पढ़ाई करके अा रही थी। रास्ते में जहां बीपीएल के लिए प्लॉट हैं। उसी के पास एक निजी कंपनी ने सीवर के लिए गड्ढा खोदा था, जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था, बच्चों का अचानक पैर फिसल गया और वे उस खड्डे में गिर गए वह इस दौरान 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

Comments are closed.