बादशाहपुर, (अजय) : भाजपा नेता कल्याण चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने देश और प्रदेश के विकास में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में वह भी कार्य किए जो कार्य पूर्व की सरकारों में वर्षों से लंबित रहे। काकरोला में यूनिवर्सिटी का निर्माण और बादशाहपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण गुरुगाम के विकास लिए बहुत बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विश्वविद्यालय के अभाव में यहां के विद्यार्थियों को दिल्ली एनसीआर आदि सुदूर क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाना पड़ता है। इसके कारण विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान रहते हैं। खासकर बालिकाओं के लिए यहां विश्वविद्यालय का ना होना बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन कांकरोला यूनिवर्सिटी का निर्माण होने के बाद इन तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल पाएगी और विद्यार्थी अपने ही जिले में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मांग वर्षों क्षेत्र की जनता ने सरकार के समक्ष रखी थी। कांग्रेस कार्यकाल में यह कार्य नहीं हो पाया, लेकिन भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों की पीड़ा को समझने का प्रयास किया और यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कांकरोला यूनिवर्सिटी की स्वीकृति प्राप्त कराने में सरकार अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा बादशाहपुर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण भी भाजपा सरकार का बहुत बड़ा फैसला है। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।
[post-views]
Comments are closed.