[post-views]

सोहना जनता ने मुझे अपना हितेषी माना,पार्टी की हरी झंडी की प्रतीक्षा : धर्मेन्द्र तंवर

14,575

गुरुग्राम, 29 अगस्त (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर विधायक प्रत्याशी के प्रबल दावेदार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों से उन्होंने जनता के सुख-दुःख में साथ रहकर उनकी नब्ज को टटोला है। तंवर ने कहा कि उन्होंने लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझा और हल करने के प्रयास किए, जिससे जनता ने उन्हें अपना हितेषी और सच्चा सहयोगी माना है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा अगर पार्टी मुझे टिकट देती है, तो सोहना शहर के लोग खुद धर्मेन्द्र तंवर भाजपा प्रत्याशी बनकार चुनाव लड़ेगें और भाजपा की झोली में सोहना सीट को जीतकर सबसे बड़ा इतिहास बनायेगें। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी मेहनत और जनता के साथ की बदौलत सोहना में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी।

 धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि वे निरंतर जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनते आए हैं और उनके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। इस कारण लोग उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और यह विश्वास जताते हैं कि तंवर ही उनके क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि सोहना के हर व्यक्ति की भलाई और क्षेत्र का समग्र विकास है। तंवर ने कहा मेरी कोशिश है कि सोहना विधानसभा क्षेत्र को विकास के हर पहलू में आगे लाया जाए और इसके लिए मुझे जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। धर्मेन्द्र तंवर ने अंत में कहा कि अगर उन्हें भाजपा टिकट देती है, तो वे जनता के समर्थन से सोहना में भाजपा की सबसे बड़ी जीत दर्ज कराएंगे और इस सीट को भाजपा की झोली में डालकर एक नया इतिहास रचेंगे।

Comments are closed.