[post-views]

सोहना रैली को लेकर वशिष्ठ गोयल ने गांव-गांव जाकर दिया न्योता

53
गुरुग्राम (अजय) : नवजन चेतना मंच की ओर से आगामी 25 फरवरी को सोहना के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित न्याय, सुरक्षा एवं सम्मान रैली को लेकर पूरे सोहना, तावड़ू और मेवात हल्के में लोगों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल जब रैली का न्योता देने तावड़ू के बार गुर्जर, कोटा खंडेवला व बिस्सर अकबरपुर गांव पहुंचे तो गांव के मौजिज लोगों ने उनका माला व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने इस रैली का समर्थन करते हुए हजारों की संख्या में रैली में आने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वशिष्ठ गोयल के साथ नवजन चेतना मंच के विनोद नंबरदार, डॉ संजय दायमा आदि मौजूद रहे।
 इस मौके पर आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का जो समर्थन, आशीर्वाद व प्यार मिल रहा है उससे हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि रैली सौ फीसदी सफल रहेगी। इस रैली को लेकर सत्ताधारी व विपक्षी दलों के कान खड़े हो गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि अगर इसी प्रकार वे हमारा साथ देते रहे तो सरकार व प्रशासन पर दवाब डालकर इलाके की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि आज इस इलाके का उद्योग-धंधा ठप्प पड़ा हुआ है। युवक रोजगार के अभाव में मारे-मारे फिर रहे हैं। किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि नवजन चेतना मंच आने वाले समय में एक ऐसी ताकत बन कर उभरेगा जो आप सभी को न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाएगा। वशिष्ठ गोयल ने कहा कि आप विधान सभा में ऐसा जन प्रतिनिधि चुनकर भेजे जो आपके इलाके की ठीक से वकालत कर सके और काम करवा सके।
संतराम ठीकेदार के नेतृत्व में बार गुर्जर में आयोजित सभा में राजबीर सरपंच, जंगली सरपंच, बीरू, बीर सिंह, सतपाल, बलबीर, कोटा खंडेवला में धर्मबीर ठीकेदार के नेतृत्व में आयोजित सभा में बीर सिंह हवलदार, अंनगपाल सरपंच, महीपत, राजबीर, यादराम जबकि बिस्सर अकबरपुर में भगवत पंडित के नेतृत्व में आयोजित सभा में ज्ञान सिंह, राजू सरपंच, सोना राणा, सोमल सरपंच, बलबीर, अनिल, भगवत दयाल शर्मा, लल्लू प्रधान, ओम प्रकाश चेयरमैन, सुंदर, फागना, जीतराम, संदीप दीक्षित, अनिल, फूल सिंह कैप्टन, धर्म डीलर आदि मौजूद रहे।
1. ग्रामीणों को संबोधित करते नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल।
2. नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल का स्वागत करते ग्रामीण।

Comments are closed.