बादशाहपुर, 20 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर के सोहना रोड पर यू-टर्न बंद होने से स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों की विरोध की बात करे तो यह मुद्दा प्रशासन के लिए काफी प्रभावी हो सकता है, क्योंकि इससे क्षेत्र का व्यापार प्रभावित हो सकता है और लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या को समझने के लिए कई पहलुओं को विचार करने की जरूरत है। लोगों का कहना है कि इसको बंद करने में महत्वपूर्ण क्या है प्रशासन ये बताये कि इस यू-टर्न बंद होने का मुख्य कारण क्या है। क्या यह सुरक्षा के मामले में या किसी और तकनीकी मुद्दे के संबंध में है, दूसरी बात, क्या सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के अलावा लोगों को अन्य विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं, क्या उन्हें कोई दुसरे रास्ते का विकल्प दिया गया है, जोकि काफी दूर तक नही है। अगर यह यू-टर्न स्थायी है, तो आने वाले दिनों में लोगों के लिए यह बड़ी समस्यां पैदा करेगा। इसको खुलवाने के लिए लोगों ने नेशनल हाइवे के अधिकारीयों से मिलकर इसको बनवाया था। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन लोगों की सुविधा को न देखते हुए अपनी सुविधा आसान करने के लिए इन यू-टर्न को बंद कराकर क्षेत्र का व्यापार और लोगों के आवागमन को प्रभावित कर रही है, जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। प्रशासन को इस पर स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्या का संभावित समाधान ढ़ूंढ़ना चाहिए था। लोगों की मांग है इस यू-टर्न को जल्द खोला जाए ताकि बाजार का व्यापार प्रभावित न हो और लोगों का आवागमन सुगम बना रहे।
Comments are closed.