[post-views]

सोहना रोड के होटल, ढाबों व ठेलों पर अवैध रूप से परोसी जा रही शराब !

50

गुरुग्राम/बादशाहपुर, 11 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड पर बने होटल व् ढाबों तथा अन्डो के ठेलों पर भी अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। जिसको देखकर पुलिस प्रशासन ने अपनी आँखें मूंद रखी है। इन ढाबों, होटलों पर धड़ल्ले से लोग शराब की बोतले लेकर अंदर दाखिल होते है और जमकर नशा करते है। इस काले और अवैध कारोबार से भले ही ढ़ाबा व् होटल संचालक अपनी जेबे भरकर अमीर बन रहे है, लेकिन दूसरी तरफ इन जगह पर परोसी जाने वाली शराब से दिन प्रति दिन लोगों के घर उजड़ रहे है। जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर तो पेग के हिसाब से शराब ही खाने के साथ परोसी जा रही है, जिसमे मुंह मांगे पैसे ग्राहक से वसूले जाते है। जिस पर जिला प्रशासन को सख्ती से कार्य करते हुए इन होटल, ढाबों तथा ठेलों पर रेड मारते हुए जांच की जानी चाहिए, ताकि इस तरह के कारोबार करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। खाने के ढाबो, होटल तथा ठेलों पर खाना परोसने तक तो बात जायज है, लेकिन उन्ही जगहों पर अवैध रूप से बिना लाइंसेंस के शराब परोस कर प्रशासन की आँखों में धुल झोककर कारोबार करना कितना उचित है, इससे प्रशासन की चुप्पी पर भी बड़ा सवाल उठता है। जिला प्रशासन तथा पुलिस आयुक्त को इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए। वही होटल ढाबों, तथा ठेले पर अवैध रूप से परोसी जाने वाली शराब पर प्रतिबंध लगाते हुए अवैध कारोबारियों पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments are closed.