[post-views]

सोहना रोड पर गड्डा खुदाई से वाटिका चौक तक लगा ट्रैफिक का लम्बा जाम

49

बादशाहपुर, 6 मार्च (अजय) : शनिवार को दोपहर बाद नेशनल हाइवे 248ए पर बादशाहपुर में तहसील के सामने सोहना की तरफ जाने वाली रोड पर सीवरेज गड्डे की खुदाई के बाद काम नही करने पर सोहना रोड पर वाटिका चौक से बादशाहपुर बाजार तक वाहनों की लम्बी लाइन लगने से ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया। ट्रैफिक पुलिस के टी.ई. से लेकर अन्य अधिकारीयों गड्डे के बाद सम्बधित अधिकारीयों को कार्य नही करने और रोड के बिच गड्डा खुदाई करके छोड़ देने पर फोन पर ही खरी खोटी सुनाई गई, बावजूद इसके गड्डे को दुरुस्त करने के लिए शनिवार शाम तक कोई नही पहुंचा। इसको लेकर पंजाब केसरी टीम द्वारा फ्लाईओवर निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारीयों से सम्पर्क कर जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत जल्द से जल्द सीवरेज के मेनहॉल को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया। हलाकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा रुक रुक कर रविवार को भी ट्रैफिक चलाया जाता रहा, लेकिन काफी परेशानी के साथ सोहना रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से नही चल सका।

Comments are closed.