[post-views]

सोहना सहित पुरे हरियाणा में हुए व्यापक विकास कार्य : कल्याण चौहान सिंह

55

बादशाहपुर (अजय): जिला परिषद चेयरमैन कल्याण चौहान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सोहना विधानसभा क्षेत्र सहित गुरुग्राम और पूरे हरियाणा में व्यापक विकास कार्य हुए हैं और सरकार लगातार विकास के मिशन को पूरा करने में लगी हुई है। केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिदिन जनहित में कोई न कोई बेहतर निर्णय ले रही है। विधानसभा चुनाव और भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सोहना विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे कल्याण चौहान ने लोगों के बीच कहा कि हरियाणा की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी हुई है। हरियाणा के युवा खेल के प्रति अत्यधिक रुचि रखते हैं और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। गुरुग्राम के युवाओं में खेल प्रतिभाएं विकसित करने के लिए जरुरी है कि खेल संसाधनों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हरियाणा में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार अच्छे प्रयास कर रही है और इसी क्रम में हमने सरकार के समक्ष इस बात को रखा है कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में एक उच्चस्तरीय स्टेडियम और युवा खेल एकेडमी का निर्माण कराया जाए ताकि बच्चे खेल का अभ्यास करने के साथ खेल प्रतिभा के बारे में प्रशिक्षित भी हो सकें। कल्याण चौहान ने कहा कि हम सोहना विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित और समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकताएं हैं उनके लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा।

Comments are closed.