[post-views]

सोहना से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे रोहताश खटाना, जनता करेगी बदलाव : गजराज दायमा

11,743

गुरुग्राम, 18 सितम्बर (ब्यूरो) : विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के समर्थन में जोश और उत्साह बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता गजराज दायमा ने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि सोहना से कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा सोहना की जनता बदलाव चाहती है और इस बार कांग्रेस को भारी समर्थन देकर क्षेत्र में नए विश्वास का संचार करेगी। गजराज दायमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोहताश खटाना एक जुझारू और जनता के प्रति समर्पित नेता हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की नई संभावनाएं उभरेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सोहना की जनता कांग्रेस पर फिर से विश्वास जताएगी और इस बार बदलाव की लहर को समर्थन देगी।

 सभा में उपस्थित लोगों ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में विकास ठप हो गया है और अब उन्हें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो उनके मुद्दों को समझे और हल करे। गजराज दायमा ने जोर देते हुए कहा हमने जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को सुना है, और कांग्रेस की प्राथमिकता है कि हर समस्या का समाधान किया जाए। सोहना की जनता कांग्रेस के साथ है और रोहताश खटाना के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित होगी। सभा के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने नारे लगाकर अपने समर्थन का इज़हार किया। रोहताश खटाना के पक्ष में उमड़े जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि सोहना की जनता बदलाव के लिए तैयार है। दायमा ने अंत में कहा, “इस बार सोहना की जनता कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाएगी और क्षेत्र में एक नई विकास यात्रा शुरू होगी। कांग्रेस की यह उम्मीद है कि रोहताश खटाना की जीत से क्षेत्र में ठोस विकास कार्यों का शुभारंभ होगा, जिससे जनता को लंबे समय से प्रतीक्षित राहत मिलेगी।

Comments are closed.