गुरुग्राम, 24 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना-तावडू की जनता के बीच रहकर उनके हर सुख-दुख में शामिल होता हूं। जबकि कई नेता ऐसे हैं, जो विधानसभा चुनाव से 20 दिन पहले एयरकंडिशन से निकलकर जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे कर लोगों को बरगलाते हैं। यह बात भाजपा के सोहना से प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता राजनीति में कामयाब नहीं होते। तेजपाल तंवर ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले 35 साल से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं और कभी उन्होंने ना पार्टी बदली है और ना ही क्षेत्र बदला है। जो लोग उन्हें बाहरी बताकर लोगों को बरगला रहे हैं, वे सब जानते हैं कि उनका निवास बेशक रामगढ़ गांव बादशाहपुर में हैं, लेकिन उनका कार्यालय सोहना रोड पर गावर्धनकुंज में है। जहां वे हमेशा अपने समर्थकों और क्षेत्र के लोगों से मिलते हैं।
तेजपाल तंवर ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे बहुत नेता हैं जो चोला बदलकर हर बार क्षेत्र की जनता के बीच नया चुनाव चिह्न लेकर आते हैं। ऐसे नेताओं पर लोगों का विश्वास कैसे होगा, जो पांच साल में हर बार चुनाव चिह्न बदलते हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और टिकट नहीं मिलने पर भी उन्होंने पार्टी नहीं बदली। वे उस समय से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, जब प्रदेश में भाजपा का ज्यादा जनाधार नहीं था। लेकिन वे सब्र और संतोष में विश्वास रखते हैं। भाजपा के सच्चे सिपाही होने का ही नतीजा है कि पार्टी ने फिर उन्हें टिकट दिया है। तंवर ने कहा कि यह चुनाव आप लोगों का है और वे हमेशा जनता के लिए जनता के बीच रहेंगे। उनकी छवि किसी पर भी छींटाकशी करने की नहीं रही है, लेकिन कुछ लोग छींटाकशी कर विधानसभा पहुंचने का दांव खेल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने सोमवार को सूंध, डींगरहेड़ी, फतेहपुर, राठीवास, रंगाला, खोरी-खुर्द, खोरी-कलां, भोगीपुर, कांगरका, मंडारका व पढ़ेनी में जनसभाएं की। इस दौरान उनका सभी गांवों में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मंगलवार को वे सोहना क्षेत्र की भामला पाल के गांवों में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 25 सितंबर को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत तेजपाल तंवर के लिए वोट की अपील करने सोहना क्षेत्र में पहुंचेंगे।
Comments are closed.