[post-views]

सोहना-तावडू का विकास व लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना होगी प्राथमिकता : धर्मपाल राठी

56

तावडू, 9 अक्टूबर (ब्यूरो) : सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में चुनावी मैदान में अपना दम दिखाने उतरे धर्मपाल राठी ने आज क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि आज तक इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर किसी भी जीते हुए जनप्रतिनिधि ने चुनाव बाद विकास कार्यो पर किये वायदों को पूरा नही किया बाहरी तथा विभिन्न पार्टियों से मिले टिकट उम्मीदवारों को जनता ने यहां से चुनकर चंडीगढ़ की कुर्सी पर बैठाया जिसने बाद में लौटकर सोहना तावडू की समस्यां पर देखना भी उचित नही समझा। उन्होंने कहा कि जनता के आह्वान पर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे हैं, वह आज इस पावन धरती पर जनता के बीच वायदा करते हुए कहते हैं कि यदि उन्हें कलम की ताकत मिली तो क्षेत्र कि हर उस समस्या को दूर करूंगा जोकि वर्षों से आज तक दूर नहीं हो सकी थी। धर्मपाल राठी ने आज सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र के खरक, भंगो, बेरी डिंगरहेड़ी, डालावास, माली की ढाणी, गोयला, सुंध, निहालगढ़, शेखपुर, जफराबाद सहित दर्जनों गॉव का ताबड़तोड़ दौरा कर लोगों के बीच अपनी दस्तक दी। जहां निर्दलीय प्रत्याक्षी धर्मपाल राठी का फूलमालाओं के साथ पगड़ी बांध कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान धर्मपाल राठी को लोगों का भारी जनसमर्थन मिला। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य लोग उनके साथ मौजूद रहे।

फोटो : सोहना विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए धर्मपाल राठी।

Comments are closed.