[post-views]

सोहना को विकसित मॉडल बनाने के लिए हूँ प्रतिबद्ध : महेश घोड़ारोप

3,552

गुरुग्राम, 27 जुलाई (ब्यूरो) : कांग्रेस नेता महेश घोड़ारोप ने कहा कि सोहना का विकास सकारात्मक सोच के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे चुनाव जीतकर क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने के लिए काम करेंगे। महेश घोड़ारोप ने कहा सोहना का विकास हमारी प्राथमिकता है और इसे सकारात्मक सोच और ठोस योजनाओं के साथ ही संभव बनाया जा सकता है। यदि पार्टी मुझे टिकट देती है, तो मैं चुनाव जीतकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता दी है। हमारी पार्टी की नीतियां और कार्यक्रम हमेशा से जनता के हित में रहे हैं और रहेंगे। हम सोहना को एक मॉडल क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महेश घोड़ारोप के इस बयान से कांग्रेस समर्थकों और स्थानीय निवासियों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी से कांग्रेस के मिशन को आगे बढ़ाने और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की है। हम सभी को मिलकर सोहना के विकास की दिशा में काम करना है और इसे एक समृद्ध और विकसित क्षेत्र बनाना है।

Comments are closed.