[post-views]

सोहना से गुर्जर बिरादरी एकजुट होकर रोहताश खटाना को बनाएगी विजेता : गजराज

11,610

गुरुग्राम, 20 सितम्बर (ब्यूरो) : विधानसभा चुनाव में सोहना क्षेत्र की गुर्जर बिरादरी ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी रोहताश खटाना को विजयी बनाने का संकल्प लिया है, उक्त बातें गजराज दायमा ने कही। उन्होंने कहा कि बिरादरी के प्रमुख नेताओं ने एक बैठक के दौरान यह घोषणा की कि इस बार क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कांग्रेस को वोट दिया जाएगा। उनका कहना है कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकती है और जनता के हित में काम कर सकती है। गुर्जर नेताओं ने कहा, रोहताश खटाना का स्थानीय जनता और गुर्जर समाज के प्रति जुड़ाव गहरा है। वह क्षेत्र की ज़रूरतों और मुद्दों को भली-भांति समझते हैं, और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही विकास की दिशा में काम किया है। इसलिए इस बार हम सभी मिलकर रोहताश खटाना को विजयी बनाएंगे। बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि कांग्रेस की नीतियां और उनके कार्यों ने पहले भी क्षेत्र को फायदा पहुंचाया है, और इस बार रोहताश खटाना को विधायक बनाकर क्षेत्र को और अधिक प्रगति की राह पर ले जाया जाएगा। गुर्जर बिरादरी का मानना है कि कांग्रेस के शासन में ही उनके क्षेत्र को समुचित विकास मिल सकेगा। समर्थकों ने जोर देकर कहा कि सोहना की जनता ने मन बना लिया है कि रोहताश खटाना ही क्षेत्र के लिए सही प्रतिनिधि हैं। हम कांग्रेस को वोट देकर अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे। गुर्जर बिरादरी की इस एकजुटता से रोहताश खटाना की उम्मीदवारी को एक बड़ा समर्थन मिला है, और कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इस बार सोहना में उनकी जीत पक्की होगी।

Comments are closed.