[post-views]

सोहना विधानसभा ऑनलाइन वोट सर्वे में कल्याण चौहान बने विजेता

204

सोहना (ब्यूरो) : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोहना विधानसभा क्षेत्र में इस सप्ताह शुरू हुए बेलेट पेपर तथा ऑनलाइन वोट पोल सर्वे में क्षेत्र के लोगों से उनका अगला विधायक कौन होगा की राय पूछी गई। जिसमे लोगों ने आगे बढ़चढ़ कर ऑनलाइन वोट पोल करते हुए अपना मत दिया। वही मारुती कुञ्ज, भोंडसी, घामडोज, अलीपुर, गढ़ी मुरली, सोहना सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में बेलेट पेपर के माध्यम भी वोटिंग कराई गई। जहां लोगों ने खुलकर अपना मत देते हुए अपना अगला विधायक चुनने के लिए बेलेट पेपर पर वोटिंग करते हुए सर्वे का हिस्सा बने। क्षेत्र में हुए इस सर्वे के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वही ऑनलाइन हुए सर्वे में टेक्निकल समस्याओं के चलते कई बार सर्वर पर लोगों का फ्लो ज्यादा होने की वजह से लोगों को वोटिंग करने में काफी दिक्कते समस्यां पैदा हुई, लेकिन फिर भी काफी बड़ी संख्या में लोगों ने वोटिंग कर इस सर्वे का हिस्सा बने और अपने उम्मीदवार को जीता कर उन्होंने अपनी राय देते हुए इस बार वोट पोल सर्वे में कल्याण सिंह चौहान को विजेता बनाया। कल्याण सिंह चौहान वर्तमान में भाजपा नेता एवं जिला परिषद के चेयरमेंन है। वही दुसरे स्थान पर धर्मबीर सिंह ने अपनी जगह बनाई जोकि वर्तमान में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा सांसद है पूर्व में सोहना क्षेत्र से विधायक भी रह चुके है, तो तीसरे स्थान पर इस बार कांग्रेस नेता जितेन्द्र भारद्वाज ने जगह बनाई है। सर्वे के दौरान लाखों लोगों ने इस सर्वे को देखा, जिसमे बहुत से लोगो ने सर्वे में अपने चहते नेताओं का नाम और फोटो नही होने पर तीखी प्रतिकिया भी व्यक्त की। वही कुछ लोगो ने अपना मानसिक संतुलन खोते हुए अभद्र टिप्पणी कर सर्वे को हेक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सख्त सिक्युरिटी होने के चलते ऐसा सम्भव नही हो सका। कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन सर्वे को सोहना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उचित इंटरनेट सुविधा नही होने की वजह से अपने लोगों द्वारा वोट नही होने की आपति भी दर्ज कराई, जिसके चलते उन स्थानो पर बेलेट पेपर के माध्यम वोट पोलिंग के लिए सर्वे चलाया गया।

Comments are closed.