[post-views]

सोहना विधानसभा क्षेत्र के युवा सबसे अधिक बेरोजगार क्यों : वशिष्ठ कुमार गोयल

46

क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी पर नव जन चेतना मंच ने उठाए सवाल

श्री गोयल ने कहा युवाओं को शिक्षा और रोजगार दिलाना ही हमारा उद्देश्य

गुड़गांव 12 जुलाई

नव जन चेतना मंच के सैकड़ों सदस्यों ने सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र आधा दर्जन गांव में जागरूकता अभियान के तहत लोगों से संपर्क किया।इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने सवाल उठाया कि आज 90 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक बेरोजगारी सोहना विधानसभा में क्यों। उन्होंने कहा कि सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम से जुड़ा हुआ है। गुरुग्राम एक ऐसा शहर जहां पूरे देश से युवा रोजगार की तलाश में आते हैं।लाखों की संख्या में दूसरे प्रदेशों की युवा भी हमारे जिले में नौकरी पेशे में है।बावजूद इसके सोहना विधानसभा क्षेत्र में इतनी बेरोजगारी क्यों है।वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि यह बहुत बड़ा सवाल है, इस सवाल का जवाब सरकार में बैठे लोगों को तलाशना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग क्षेत्र की बेरोजगारी का मुद्दा विधानसभा में एक बार भी नहीं उठाया। अगर उठाया गया होता तो यहां के युवाओं की रोजगार की व्यवस्था जरूर की गई होती। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में बेरोजगारी खत्म करना शिक्षा को बढ़ावा देना है।जिससे क्षेत्र में खुशहाली लाई जा सके इसके लिए वे खुद बड़े स्तर पर क्षेत्र की बेरोजगारी को मुद्दा बना रहे हैं। जिससे सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और अच्छी शिक्षा मिल सके।जिससे क्षेत्र के युवा अपने सपनों को साकार कर सकें।इस मौके पर वशिष्ठ कुमार गोयल के साथ नव जन चेतना मंच के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Comments are closed.