[post-views]

क्षेत्र में समृद्धि बढ़ाना एवं पर्यावरण को सुरक्षित करना प्रथम लक्ष्य : लीलू सरपंच

65

बादशाहपुर, 18 जुलाई (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता लीलू सरपंच ने वीरवार को नगर निगम जोन 2 के कार्यालय में पौधरोपण करने के साथ जनता को पर्यावरण की रक्षा और पौधरोपण करने के प्रति जागरुक किया| उन्होंने कहा कि प्रदूषण को दूर करने और शुद्ध वातावरण कायम करने के लिए हरियाली जरुरी है और हरियाली तभी आ सकती जब हर व्यक्ति पौधे लगाने और उन्हें अपने परिवार के सदस्य के तरह संरक्षित करने का संकल्प लेगा| लीलू सरपंच ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास कराने के साथ पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है| गुरुग्राम के साथ पूरे प्रदेश के विकास में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का भी अहम योगदान है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हरियाणा सरकार अपना पूर्ण योगदान दे रही है| लीलू सरपंच ने गुरुग्राम के नागरिकों से आग्रह किया की बरसात के मौसम में अधिकाधिक संख्या में पार्को और ग्रीन बेल्ट में स्वास्थ्यवर्धक पौधे लगाकर पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा करने में सहयोग करें|

Comments are closed.