[post-views]

नक्सलियों ने किया हमला, 25 जवान शहीद

60

PBK News : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया।घात लगाकर किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। आठ जवान घायल हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है। नक्सली जवानों के हथियार भी लूट कर ले गए हैं। बस्तर के डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के बुर्कापाल में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन का बेस कैंप है।

  बेस कैंप के पास चिंतलनार और दोरनापाल स्टेट हाईवे बन रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए सोमवार सुबह बटालियन की दो कंपनी रवाना हुई थी। दोपहर 12 बजे के बाद जब जवान खाना खाने के लिए बैठे तो नक्सलियों ने अचानक धावा बोल दिया। इसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

 दोनों ओर से गोलीबारी के बीच करीब 3 घंटे तक मुठभेड़ चली। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया। यहां दो निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। सात जवान लापता : सूत्रों के अनुसार, अभी भी सीआरपीएफ के सात जवान लापता हैं। इनमें एक कंपनी कमांडर भी है। इन जवानों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

source by : hindustan

 

Comments are closed.