गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने कहा कि आप लोगों को कल पहले अपना मतदान करना है और अपने आस पास के लोगों से भी मतदात करवाना है। आप को अपनी समस्याओं के समाधान तथा अपने क्षेत्र के विकास के लिए ईवीएम मशीन में तीसरे स्थान पर झाड़ू के निशान का बटन दबाना है। झाड़ू के निशान का बटन दबाने से आपके लिए विकास के नए रास्ते खुलेंगे। बीरु सरपंच ने कहा कि जनता के जिन मुद्दों को लेकर आप पार्टी चुनाव मैदान में उतरी थी उन मुद्दों के समाधान के लिए हमें आप के सहयोग और समर्थन के रुप में आप के वोट की आवश्यकता है। आप लोगों के पास अब एक दिन का समय है , एक दिन बाद आप को अगले पांच साल तक अपने लिए काम करने वाली सरकार को चुनना है।
बीरू सरपंच ने कहा कि पूर्व में दस साल कांग्रेस और अब दस साल भाजपा सरकार को आप ने अच्छी तरह से देख लिया है। इन्होंने जनता का काम करने के बजाए, अपने काम किए। इनके शासन में अधिकारियों की मौज रही है। लोगों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। प्रदेश व गुरुग्राम की सड़के अमेरिका जैसी बनाई जाएगी। गुरुग्राम, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षा में पानी की निकासी दुरुस्त करेंगे। सफाई कर्मचारियों के लिए ठेकेदारी बन्द करेंगे। 300 मीटर के दायरे में सभी घरों को बिजली की सुविधा देंगे। दिल्ली में शहीद सैनिक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी जाती है। हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद यहां भी शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने के साथ ही साथ उनके परिवार को पूरा सम्मान दिया जाएगा। आप झाड़ू के निशान का बटन दबा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कीजिए। हम आप को यह यकीन और विश्वास दिलवाते हैं कि केजरीवाल द्वारा दी गई पांच गारंटियों सहित हम आप की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
Comments are closed.