[post-views]

कुछ देर में रेली स्थल पर पहुंचेगें अशोक तंवर

50

गुड़गांव (अजय) : गुड़गांव (अजय) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर कुछ देर में कुलदीप तंवर द्वारा आयोजित रेली में पहुँचने वाले है वही उनके अलावा कांग्रेस के अन्य नेता इस रेली में पहुँच चुके है जिनका सम्बोधन रेली में चल रहा है अशोक तंवर इस रेली में विरोधी दलों पर प्रहार करते हुए भाजपा के खिलाफ अपना मुख्य एजेंडा रखने वाले है और महंगाई तथा पेट्रोल डीजल की कीमतों को अपना मुद्दा बनाने वाले है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर इस क्षेत्र में काफी मजबूत होते दिख रहे है पिछले 2 सालों में कई बड़े चेहरों को अशोक तंवर ने अपने खेमे में शामिल कर विरोधी दलों को बड़ा झटका देने का कार्य किया है भाजपा ही नही कई अन्य दलों के नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराकर कांग्रेस हाईकमान को उन्होंने संदेश दे दिया है कि इस में उनकी पूरी पकड़ है और आने वाले लोकसभा और विधान सभा चुनाव में वही बोस रहेगें

Comments are closed.