[post-views]

बेटों के साथ बेटियाँ भी देश का भविष्य उज्ज्वल : गोयल

201

गुड़गांव, 29 अक्टूबर (ब्यूरो) : देश में बेटों के साथ बेटियां भी देश का उज्जवल भविष्य बना रही है। इस बात को बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता कि विश्व स्तर पर भारत देश की बेटियां नाम रोशन कर भारत के नाम गोल्ड मेडल हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम कर रही है। उक्त विषय में बोलते हुए नव चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा। उन्होंने कहा कि देश में बेटियों को आगे बढ़ाने का हम सबको मिलकर साथ देना चाहिए और बेटियों को पढ़ा लिखा कर उन्हें काम्या बनाना चाहिए।

बेटों के साथ-साथ बेटियां भी देश का उज्जवल भविष्य है। जिसके लिए हमें वीडियो को उन सभी कार्य करने में साथ देना चाहिए, जिसके लिए वह मेहनत कर कामयाब होना चाहती हैं। आज बेटियां किसी भी कार्य में पीछे नहीं है, ऐसे में बेटियों को सभी खेलों पढ़ाई लिखाई तथा अन्य कार्यों में सहयोगी होने देना चाहिए। जिसके लिए वह उम्मीद जगाती है, बेटू की हर ख्वाहिश पूरी करने के साथ-साथ हमें बेटियों की भी हर ख्वाइश पूरी करनी चाहिए ताकि बेटा बेटी एक समान होकर देश का उज्जवल भविष्य बन सके।

Comments are closed.