– सोना 30,585 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम
नई दिल्ली । परदेसी सराफा बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की निकली मांग से घरेलू सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोमवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 35 रुपए चढ़कर 30,585 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए की बढ़त में 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशों में सोना हाजिर 0.60 डॉलर टूटकर 1,212.70 डॉलर प्रति औंस बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.80 डॉलर की गिरावट में 1,220.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 15.35 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से सोने पर दबाव रहा। हालांकि डॉलर की तुलना में रुपए में आई गिरावट ने वैश्विक बाजारों में सोने की नरमी का असर स्थानीय बाजार पर नहीं पड़ने दिया। विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे सोने की मांग घटती है और कीमत टूटती है।
Comments are closed.