[post-views]

सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी घट गई कीमत

126

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से शुक्रवार को सोना वायदा भाव 112 रुपये टूटकर 31,305 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर दिसंबर अनुबंध सौदों के लिए सोना वायदा भाव 112 रुपये यानी 0.36% घटकर 31,305 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

इसके लिए 409 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार फरवरी डिलीवरी के लिए 22 लॉट के कारोबार में भी सोना वायदा भाव 112 रुपये यानी 0.35% गिरकर 31,533 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 1,199.40 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी वायदा भाव 113 रुपये गिरा
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच घरेलू बाजार में सटोरियों के बीच मुनाफा वसूली का दौर चलने से चांदी वायदा भाव शुक्रवार को 113 रुपये घटकर 38,858 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर अनुबंध के सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 113 रुपये यानी 0.29% गिरकर 38,858 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 790 लॉट का कारोबार हुआ. सिंगापुर में चांदी भाव 0.03% घटकर 14.64 डॉलर प्रति औंस रहा.

गुरुवार को 70 रुपए चढ़ा था भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 70 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी 50 रुपये गिरकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

जानकारों ने बताया कि फेस्टिव सीजन की आहट पर सोने की कीमतों में भी चढ़ाव जारी रहेगा. दिल्ली में सोना- 22 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) 31,950 रुपये, मुंबई में 30,010, कोलकाता में 29,740 रुपये रहा. वहीं चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम) दिल्ली में 39,350 मुंबई में 38,600 और कोलकाता में 41,500 रुपये रहा.

गुरुवार को 70 रुपए चढ़ा था भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 70 रुपये चढ़कर 31,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी 50 रुपये गिरकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

जानकारों ने बताया कि फेस्टिव सीजन की आहट पर सोने की कीमतों में भी चढ़ाव जारी रहेगा. दिल्ली में सोना- 22 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) 31,950 रुपये, मुंबई में 30,010, कोलकाता में 29,740 रुपये रहा. वहीं चांदी के भाव (प्रति किलोग्राम) दिल्ली में 39,350 मुंबई में 38,600 और कोलकाता में 41,500 रुपये रहा.

http://zeenews.india.com/hindi/india

Comments are closed.