[post-views]

जल्द मिलेगी वार्ड 27 की कॉलोनी को पक्की गलियों की सौगात

74

बादशाहपुर, 17 जून (अजय) : नगर निगम वार्ड 27 हंस एन्क्लेव की गली नम्बर 8 में सीवरेज एवं पेयजल लाइन डालने के बाद से उबड़ खाबड़ एवं पथरों भरी होने से लोग पक्की सड़क के लिए तरस गये थे। जिसको पक्का बनाये जाने के लिए लगातार उठा रहे मांग को देखते हुए पार्षद ने कहा कि आगामी 8-10 दिनों में हंस कॉलोनी के गली नम्बर 8 व अन्य शेष बची हुई गलियों को पक्का करने के लिए निगम द्वारा टेंडर कर दिया गया है, जिसका कार्य अगले एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा।

  स्थानीय लोगों का कहना है कि गली उबड़ खाबड़ तथा बदहाल होने से लोगो की गाड़ियां, साइकिल तथा बाइक पथरों की वजह से पंचर हो जाती है। यही नही रास्ता खराब होने से लोगों का पैदल चलना भी जोखिमो भरा हो चला है। हालत यह है कि यदि बुजुर्गों को इस गली से गुजरना पड़े तो बिना चोटिल होकर इस गली से निकलना सम्भव ही नही है। गलियों में जगह-जगह बड़े बड़े पथर होने से छोटे बच्चे गलियों में खेल भी नही पाते है, जिसकी वजह से बच्चे अपने घरों में ही कैद होकर रह गये है। प्रशासन की लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से आज लोगों को सरकारी सुविधायों से वंचित होना पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों में निगम प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज लाइन डलने के बाद प्रशासन को जल्द से जल्द इस गलियों का निर्माण करवाना चाहिए था, लेकिन लम्बा वक्त बीतने के बाद भी गलियों को पक्का करने का कर कार्य नही किया गया है। रिश्तेदार जब उनके घर आते है तो उन्हें तरह तरह के ताने मारते है, जिससे उन्हें लज्जित होना पड़ता है। निगम आयुक्त से निवेदन है कि जल्द से जल्द उनकी गली का निर्माण कराया जाए।

Comments are closed.