[post-views]

सूरत नगर, राजेंद्रा पार्क, महालक्ष्मी गार्डन का खुला समर्थन हमारी सबसे बड़ी ताकत : गजे सिंह कबलाना

38

गुड़गांव 13 अक्टूबर (अजय) : निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह कबलाना ने रविवार को राजेंद्र पार्क कॉलोनी और महालक्ष्मी गार्डन में डोर टू डोर संपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की वही बीती रात सूरत नगर में एक बड़ी सभा को संबोधित किया, सभा के दौरान सूरत नगर डोर टू डोर अभियान के दौरान महालक्ष्मी गार्डन और राजेंद्र पार्क के हजारों लोगों ने एकजुट होकर गजे कबलाना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें अपना खुला समर्थन दिया, लोगों को संबोधित करते हुए गजे सिंह कबलाना ने कहा कि सूरत नगर, महालक्ष्मी गार्डन और राजेंद्रा पार्क के लोगों ने जिस तरह मुझे खुला समर्थन दिया है इससे चुनाव में हमारी ताकत कई गुना अधिक बढ़ गई है, उन्होंने कहा कि राजेंद्र पार्क, महालक्ष्मी गार्डन, 900 मीटर में आने वाली दो दर्जन कालोनियां और अन्य भी कई ऐसी कॉलोनी है जहां लोगों का विभिन्न पार्टियों से मोहभंग हो चुका है, अब तक चुने गए जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ लोगों को गुमराह करके वोट लिया, चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि लोगों की समस्या सुलझाने सामने नहीं आया, गजे सिंह कबलाना ने कहा कि मैं तो आप लोगों के साथ आप लोगों के बीच रहने वाला आम इंसान हूं और जब आम इंसान चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेगा तो जाहिर सी बात है कि वह आम लोगों की समस्याओं का निदान जरूर करेगा गजे कबलाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 तारीख को उनके चुनाव निशान कप प्लेट को जरूर याद रखें, 21 तारीख को कप प्लेट पर अपना मत देकर भारी संख्या में विजय बनाकर उन्हें विधानसभा भेजने का काम करें, इसके अलावा गजे सिंह कबलाना के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक अलग अलग टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया
फोटो : गजे कबलाना सभा को सम्बोधित करते हुए

Comments are closed.