[post-views]

साउथ सिटी ग्रीन बेल्ट अतिक्रमण की ज्वाइंट कमिश्नर को शिकायत

47

बादशाहपुर, 2 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम साउथ सिटी टू के निवासियों ने ग्रीन बेल्ट बचाओं अभियान के तहत साउथ सिटी टू को सड़क के साथ लगती हुई ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कब्जे में किये जाने के बारे में जिला उपयुक्त व् अतिरिक्त कार्यभार निगम कमिश्नर अमित खत्री से मुलाक़ात करते हुए ज्ञापन सौपते हुए ग्रीन बेल्ट खाली कराने की गुहार लगाई शिकायत में उन्होंने बोलते हुए कहा कि 8-10 असमाजिक तत्वों ने शहर की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर रखा है ये लोग दिन भर यहाँ ताश व् जुआ खेलते है व् शाम को यहाँ पर बेठ कर शराब पीते है स्थानीय निवासियों व् लडकियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते है वही अवेध रूप से ग्रीन बेल्ट एरिया में होटल भी चला रहे है व् चारों तरफ गंदगी फेला कर रखते है जिससे सोसाइटी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने समस्यां को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत ही जॉन चार के जॉइंट कमिश्नर को तुरंत ही पुलिस बल लेकर अवैध रूप से बने झोपडी व् होटल को अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए व् स्थानीय लोगो को अति शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया

Comments are closed.