[post-views]

दक्षिण हरियाणा जन्म से रोजगार, विकास कार्यो में पिछड़ा : वशिष्ठ गोयल

54

गुड़गांव, 21 नवम्बर (अजय) : हरियाणा प्रांत का दक्षिणी हिस्सा जन्म से ही रोजगार विकास कार्यों में पिछड़ा रहा है। भले ही नेताओं द्वारा बड़ी-बड़ी बातें करते हुए दक्षिण हरियाणा को उनके हक की लड़ाई लड़कर अधिकार दिलाने की बातें की जाती रही हो, लेकिन समय आने पर किसी भी सरकार ने दक्षिण हरियाणा के विकास पर ध्यान नहीं दिया। केवल सत्ता सुख भोगने तथा स्वार्थ साधने के अलावा नेताओं द्वारा कुछ कार्य नहीं किया गया। संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने उक्त बातें बोलते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता के साथ दक्षिण हरियाणा के नेताओं द्वारा ही कई तरह के भेदभाव किये गये, क्योंकि दक्षिण हरियाणा का नारा देते हुए सत्ता में पहुंचने का कार्य किया उन्हें मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने का कभी मौका नहीं मिला। जिसके चलते क्षेत्र की सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अब दक्षिण हरियाणा से योग्य उम्मीदवार को नवजन चेतना मंच उतारते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने का कार्य करेगी और दक्षिण हरियाणा का विकास करने में अहम भूमिका निभाएगी। प्रदेश में बिजली की दरों में कटौती करने की बातें की जाती हैं, लेकिन आमतौर पर सरचार्ज व कई तरीके के चार्ज लगाकर बिजली पहले से ही काफी महंगी है। इस तरह के कार्य तथा झूठे वायदे कर सरकार भले ही वाहवाही लूटना चाहती है, लेकिन वास्तव में प्रदेश में लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। व्यापार चौपट है तथा कारोबार किसी भी प्रकार से फल-फूल नहीं रहा है। जिसके चलते छोटे व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका है। सरकार को जल्द से जल्द छोटे कारोबारियों के बारे में सोचना चाहिए और दक्षिण हरियाणा में रोजगार विकास कार्यों में पिछड़ेपन को दूर करने का कार्य करना चाहिए।

Comments are closed.