[post-views]

दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव की बात अब दबेगी नही : वशिष्ठ गोयल

134

गुड़गांव (ब्यूरो) : सरकारों पर आरोप लगते थे कि उत्तरी हरियाणा की अनदेखी हो रही है। लेकिन खट्टर सरकार में अब आरोप लगने शुरू हुए कि दक्षिण हरियाणा की अनदेखी हो रही है। दरअसल खट्टर ने सीएम बनते ही पहली बड़ी घोषणा कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी करनाल के कुटेल में बनाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा का अब राजनीतिकरण होने लगा है।

नव जन चेतना मंच के सयोंजक वशिष्ठ गोयल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में विभिन्न मांगों बहुत पुराने से रखा हुआ है, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। यहां से भी भाजपा व् अन्य पार्टिओं को पहले भी शत-प्रतिशत समर्थन मिला है। लेकिन इस समर्थन की एवज में दक्षिणी हरियाणा के लोगों को इस क्षेत्र के विकास के लिए अभी तक कोई तोहफा क्यों नही दिया गया है अब दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव की बात कभी नही दबेगी बल्कि इस मुद्दे को और सख्ती और तेजी से उठाया जाएगा जिसके लिए सरकार के समक्ष अपनी मांगों ओके रखते हुए इस मुद्दे पर बहस ही की जायेगी

Comments are closed.