[post-views]

दक्षिण हरियाणा की अनदेखी से जनता में भारी रोष : वशिष्ठ गोयल

169

गुरुग्राम (अजय) : प्रदेश की सरकार बनाने में अहम योगदान दक्षिण हरियाणा की जनता का होता है लेकिन वही उसी दक्षिण हरियाणा की जनता को अपने हकों की लड़ाई के लिए हमेशा सता आने के बाद संघर्ष करना पड़ता है उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा को उसका हक दिलाने के लिए पिछले चुनावों में भी मुद्दा उठाया गया था लेकिन वह वायदे चुनाव के बाद दफन हो गये प्रदेश की नौकरियों में एक समान अधिकार, रोजगार के अवसर सहित दक्षिण हरियाणा के किसानों को उसके खेती व् जीवन यापन के लिए पानी से आज तक वंचित रखा गया है जोकि किसी भी सरकार द्वारा पूरा नही किया गया है

   गोयल ने कहा कि नवजन चेतना मंच इन्ही मुद्दों को लेकर दक्षिण हरियाणा की आवाज को बुलंद करने में जुटा है नवजन चेतना मंच का उदेश्य चुनाव लड़ना नही बल्कि सता में उन सक्षम लोगों को पहुँचाना है जोकि सता में आने के बाद इस क्षेत्र के लोगो से किये वायदों को निभाने में अपना वायदा निभायेगें प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव है वही उससे पहले लोकसभा चुनाव है इस बार लोकसभा चुनाव में भी आम जनता दक्षिण हरियाणा की जनता के हकों की बात जुरूर उठेगें और पिछले किये वायदों पर भी सवाल जवाब जरुर होगा

Comments are closed.