[post-views]

दक्षिण हरियाणा को 22वां एम्स दिलाने वाले राव इंद्रजीत पहले मंत्री : प्रवीण त्यागी

39

गुरुग्राम (अजय) : दक्षिण हरियाण को 22वां एम्स दिलाने वाले गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पहले केन्द्रीय मंत्री है, जिन्होंने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में एम्स दिलाने का काम किया है। उक्त दावा राव इंद्रजीत सिंह के ख़ास कहे जाने वाले समर्थक प्रवीण त्यागी ने किया। त्यागी ने बताया कि केंद्र में सताआशीन नरेंद्र मोदी सरकार के आखिरी बजट में राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर को बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, वित्तमंत्री ने हरियाणा के रेवाड़ी को बड़ा तोहफा देते हुए यहां पर 22 वां ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट बनाने से क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति काफी उत्साह आज और ज्यादा बढ़ चूका है। दक्षिण हरियाणा में रेवाड़ी जिले के बावल शहर के मनेठी में यह एम्स बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स बनाने की मांग कई सालों से की जा रही थी। यहां तक कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने एम्स बनाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र तक लिखा था। इसके अलावा, वे निजी तौर पर पीएम और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चुके थे। तब जाकर कही केंद्रीय मंत्री का यह प्रयास सफल रहा और प्रदेश को एम्स मिल सका है।

Comments are closed.