[post-views]

दक्षिण हरियाणा के सबसे अनुभवी नेता हैं राव इंद्रजीत सिंह : अनिल कन्हैई

1,367

गुरुग्राम, 3 मई (ब्यूरो) : समाजसेवी और बीजेपी नेता अनिल यादव कन्हैई ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। अनिल यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के सबसे अनुभवी नेता हैं। अनिल यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के पास करीब 40 साल से अधिक समय का लंबा राजनीतिक अनुभव है। प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार के सदस्य राव इंद्रजीत सिंह ने कुशल जनप्रतिनिधि के रूप में अपने संपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया है। अनिल ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से गुरुग्राम का चौतरफा विकास हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके नेक प्रयासों की बदौलत उन्हें भारी मतों से विजय मिलेगी।

Comments are closed.