[post-views]

सोहना में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर कब लगेगा अंकुश : वशिष्ठ गोयल

79

गुडगांव 9 जून (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र में बढती अपराधिक घटनाओं पर कब अंकुश लगेगा यह एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है उक्त बातें वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर दिनदहाड़े गोली चलाने के मामले हो या फिर व्यापारियों से बदमाशों द्वारा मारपीट करने के मामले हो आये दिन इस तरह की घटनाओं से सोहना क्षेत्र के लोग तथा व्यापारियों में खौफ बना है है जिस पर जल्द अंकुश लगना चाहिए ताकि यहाँ के व्यापारी तथा लोग खुशहाली तथा सुखमय जीवन व्यतीत कर सके भरे भरे बाजार में व्यापारियों पर गोलियां बरसाने के अलावा सोहना कस्बे में पानी विक्रेता को पीटने व जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने 7 दिन बाद केस दर्ज किया। वार्ड नंबर-18 पुराना बस स्टैंड निवासी विश्वामित्र 30 मई को सुबह करीब 11 बजे बाजार में पानी सप्लाई करने जा रहे थे। मोती प्लाजा के पास बाइक सवार 2 युवकों ने उनकी जेब पर हाथ मारा, जिन्हें उन्होंने पकड़ लिया। शोर मचाने पर लोग एकजुट होने लगे तो बदमाश फरार हो गए। इसके बाद विश्वामित्र शहर थाने में शिकायत करने जा रहे थे तो 6-7 युवकों ने लेबर चौक पर उन्हें रोक लिया और नुकीले हथियार से घायल कर दिया। साथ ही, उनकी जेब में रखे 9,500 रुपये निकाल लिए और गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश भी की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 7 दिन तक जांच करने के बाद केस दर्ज किया है।

Comments are closed.