[post-views]

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

3,672

बादशाहपुर, 10 अक्टूबर (अजय) : समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रो. हंसराज यादव, बेगराज यादव, कमल यादव, देविन्द्र यादव, अरुण यादव, इंद्रजीत यादव, सतीश यादव, राकेश यादव ने शोक व्यक्त किया और सोमवार को दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। लंबे समय तक दिग्गज राजनेता राज्य की राजनीति के पर्याय बने रहे। उन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर के दौरान यूपी को कई उतार-चढ़ावों से गुजरते देखा। शोक व्यक्त करते हुए नेताओं ने शोक संदेश जारी किया और कहा कि देश के रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम के रूप में मुलायम सिंह का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के सभी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर सभी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुलायम सिंह के परिवार के प्रति सदेश देते हुए कहा कि भगवान परिवार को इस नुकसान को साहस और धैर्य के साथ सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और अन्य पिछड़े वर्गों की सेवा के लिए समर्पित किया था।

Comments are closed.