[post-views]

स्पेनिश लीग में बार्सिलोना जीता

56

सेन सिबेस्टियन : स्पेनिश लीग फुटबॉल में एफसी बार्सिलोना ने इस सत्र में अपने जीत के अभियान को जारी रखते हुए चौथे दौर के मुकाबले में रियल सोसियादाद को 2-1 से हराया। इस सीजन में बार्सिलोना की यह लगातार चौथी जीत है। बार्सिलोना इस जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

उसके चार मैचों में कुल 12 अंक हैं वहीं दूसरे पायदान पर मौजूद रियल मेड्रिड के 10 अंक है। मेजबान टीम रियल सोसियादाद ने मैच की दमदार शुरुआत की और 12वें मिनट में ही आरट्जि एलुस्टोंडो के गोल से टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद, मेहमान टीम ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया।

बार्सिलोना ने अधिकतर समय गेंद अपने पाले में रखी वह पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं दूसरा हाफ बार्सिलोना के लिए शानदार रहा।

63वें मिनट में उरुग्वे के लुइस सुआरेज ने गोल करके मेहमान को बराबरी दिला दी। तीन मिनट बाद ही युवा खिलाड़ी ओउस्मान डेम्बेले ने कॉर्नर से मिले क्रॉस पर गोल दागते हुए बार्सिलोना को 2-1 से हराया।

Comments are closed.